गैंगरेप में शामिल आरोपियों का स्केच पहुंचा समस्तीपुर

समस्तीपुर : पश्चिम बंगाल के जीसस एंड मैरी स्कूल के नन के साथ हुए गैंगरेप में शामिल आरोपियों को धर दबोचने के लिए सीआइडी, पश्चिम बंगाल ने छह आरोपियों का फोटो स्केच जारी कर सूबे के डीजीपी को भेजा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजीपी ने समस्तीपुर एसपी कार्यालय में स्केच जारी कर संलिप्त अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 8:03 AM
समस्तीपुर : पश्चिम बंगाल के जीसस एंड मैरी स्कूल के नन के साथ हुए गैंगरेप में शामिल आरोपियों को धर दबोचने के लिए सीआइडी, पश्चिम बंगाल ने छह आरोपियों का फोटो स्केच जारी कर सूबे के डीजीपी को भेजा है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजीपी ने समस्तीपुर एसपी कार्यालय में स्केच जारी कर संलिप्त अपराधियों को चिह्न्ति कर पकड़ने की सख्त हिदायत दी है. पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने छह गैंग रेपिस्टों का फोटो स्केच सभी थानाध्यक्षों को जारी करते हुए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
साथ ही आम लोगों से भी इन आरोपियों को पहचान गुप्त सूचना देने की अपील की है. सीआइडी के द्वारा भेजे पत्र में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के गैंगनापुर पीएस में दर्ज कांड संख्या 38 के तहत गैंग रेपिस्टों ने विद्यालय परिसर में घुसकर पहले डकै ती की घटना को अंजाम दिया. साथ ही एक नन के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया. जारी स्केच से जुड़े अपराधियों की सूचना देकर गिरफ्तार करने वाले लोगों को सीआइडी ने एक लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की है. साथ ही मोबाइल संख्या 09051239444 पर भी सूचना देने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version