हल्के बादल के बीच शुष्क रहेगा मौसम
पूसा, प्रतिनिधि . बदलते मौसम के परिवेश में अचानक लो प्रेसर के कारण विगत दिनों हुई बारिश से सब्जी उत्पादक किसानों में प्रसन्नता देखी जा रही है. मौसम वैज्ञानिक डा. आइबी पांडेय ने बताया कि मौसम में बदलाव के बाद भी आगे आसमान में बादल तैरते नजर आयेंगे. लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा. औसतन चार […]
पूसा, प्रतिनिधि . बदलते मौसम के परिवेश में अचानक लो प्रेसर के कारण विगत दिनों हुई बारिश से सब्जी उत्पादक किसानों में प्रसन्नता देखी जा रही है. मौसम वैज्ञानिक डा. आइबी पांडेय ने बताया कि मौसम में बदलाव के बाद भी आगे आसमान में बादल तैरते नजर आयेंगे. लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा. औसतन चार से दस किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने का अनुमान है. वैसे कभी कभार पुरवा हवा भी चल सकती है. पूर्वानुमान की अविध में अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 18 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. अगले तीन दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि किसान ओल की रोपाई अविलंब करें. गरमा मूंग, उड़द की भी बोआई कर लें तो बेहतर होगा. दुधारु पशुओं के खानपान को लेकर पूरी सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया. पशुओं को स्वच्छ पेयजल ही देने को कहा है.