/ू/रतीन दिनों तक गुल रहेगी बिजली
/रविद्यापतिनगर, प्रतिनिधि : प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के विधुत उपभोक्ताओं के लिये तीन दिनों तक बिजली गुल रहने की खबर है़ बिद्युत फीडर में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाना है़ बीते सोमवार को आंधी पानी से बेदाग बचे विद्युत व्यवस्था किसी की नजर नहीं बल्कि अघिक षक्ति प्रदान किये जाने को लेकर यह खबर दी गयी […]
/रविद्यापतिनगर, प्रतिनिधि : प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के विधुत उपभोक्ताओं के लिये तीन दिनों तक बिजली गुल रहने की खबर है़ बिद्युत फीडर में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाना है़ बीते सोमवार को आंधी पानी से बेदाग बचे विद्युत व्यवस्था किसी की नजर नहीं बल्कि अघिक षक्ति प्रदान किये जाने को लेकर यह खबर दी गयी है़ जानकारी देते हुए कनीय अभियंता गंगा सागर ने बताया कि विद्यापति टाउन फीडर में बुधवार को नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाना है़ जिसके विधुत चार्ज होने में तीन दिन का समय लगेगा़ तब तक इस फीडर से मिलने वाली बिजली गुल रहेगी़ बताते चलें कि विद्यापति टाउन फीडर से प्रखंड के विद्यापतिनगर, साहिट, बढ़ौना, शेरपुर, खनुआ, बमौरा, बाजिदपुर, चमथा, आदि गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है़ बुधवार से शुक्रवार तक फीडर में नया पावर ट्रांसफार्मर लगाये जाने से विद्युत सप्लाइ ठप रहेगा.