124 फरजी नियोजित शिक्षक चिह्न्ति

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के सख्त निर्देश के बाद जिले में जब नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच गहनतापूर्वक शुरू की गयी तो फर्जीवाड़ा का खुलासा परत दर परत होने लगा. अधिकांश अभ्यर्थियों के टीइटी प्रमाण पत्र अवैध पाये गये. वहीं मोरवा में सीटेट व बीटेट के प्रमाणपत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 6:43 AM
समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के सख्त निर्देश के बाद जिले में जब नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच गहनतापूर्वक शुरू की गयी तो फर्जीवाड़ा का खुलासा परत दर परत होने लगा. अधिकांश अभ्यर्थियों के टीइटी प्रमाण पत्र अवैध पाये गये. वहीं मोरवा में सीटेट व बीटेट के प्रमाणपत्र भी फर्जी पाये गये.
नियोजन इकाई ने चिह्न्ति फर्जी शिक्षकों की सूची बनाते हुए बीडीओ को कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया है. मोरवा प्रखंड में प्रखंड शिक्षक (1 से 5) के तहत 38 व प्रखंड शिक्षक (6 से 8) के तहत 15 फर्जी पाये गये. इन अभ्यर्थियों के द्वारा दिये गये प्रमाण पत्रों की जांच की गयी तो बीटेट व सीटेट की प्रति फर्जी पायी गयी. इधर, समस्तीपुर प्रखंड में प्रखंड शिक्षक (1 से 5) के तहत 69 व प्रखंड शिक्षक (6 से 8) के तहत 2 फर्जी पाये गये.
जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों की जांच सभी नियोजन इकाई के द्वारा की जा रही है. इनके संख्या में और भी बढोत्तरी होने की संभावना उन्होंने व्यक्त की है. अब देखना है कि चिहिंत फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की पहल विभाग के द्वारा की जाती है या टालमटोल की नीति अपनायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version