अब तक खरीदी गई 39109 मीटरिक टन धान

किसानों को 64 करोड़ राशि का भुगतानसमस्तीपुर . जिले में धान की खरीदारी अपनी अंतिम पड़ाव पर पहुंच गयी है. इस बीच जिले में 39109 मीटरिक टन धान की खरीदारी की जा चुकी है. जिसके लिये किसानों को 64 करोड़ 92 लाख की राशि का भुगतान किया गया है. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 6:02 PM

किसानों को 64 करोड़ राशि का भुगतानसमस्तीपुर . जिले में धान की खरीदारी अपनी अंतिम पड़ाव पर पहुंच गयी है. इस बीच जिले में 39109 मीटरिक टन धान की खरीदारी की जा चुकी है. जिसके लिये किसानों को 64 करोड़ 92 लाख की राशि का भुगतान किया गया है. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि इस बार तीन हजार से अधिक किसानों से पैक्सों में धान की खरीदारी की गयी है. वहीं राज्य खाद्य निगम की ओर से धान खरीदारी की एवज में 13 करोड़ 49 लाख की राशि का भुगतान किया गया है. इस बार 252 पैक्सों व व्यापार मंडलो से धान की खरीद की गयी है. बतातें चलें कि जिलें में धान की खरीदारी का लक्ष्य 67 हजार मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. वहीं धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि की नजदीक आते ही सहकारिता विभाग धान के भौतिक सत्यापन की तैयारियों में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version