डीलर ने की महिला लाभार्थी के साथ मारपीट, सड़क जाम
ताजपुर, प्रतिनिधि . बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया में एक डीलर एवं महिला लाभार्थी के बीच राशन को ले बुधवार को जमकर मारपीट हो गयी. इसमें राजकुमार महतो, पूनम देवी औश्र समुद्री देवी घायल हो गयी. घायलों को बंगरा पुलिस ने इलाज के लिये रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, इसको ले महिला के […]
ताजपुर, प्रतिनिधि . बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया में एक डीलर एवं महिला लाभार्थी के बीच राशन को ले बुधवार को जमकर मारपीट हो गयी. इसमें राजकुमार महतो, पूनम देवी औश्र समुद्री देवी घायल हो गयी. घायलों को बंगरा पुलिस ने इलाज के लिये रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, इसको ले महिला के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ राजधानी रोड को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण व परिजन गणेश चौधरी नामक डीलर पर पिछले माह राशन नहीं देने और शिकायत करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग कर रहे थे.जाम की सूचना पर पहंुचे थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.