विश्वास-अविश्वास के बीच छिड़ी कुरसी की जंग
समस्तीपुरः जिला परिषद एवं पंचायत समिति गठन के दो वर्ष पूरा हो गया है. मगर दो वर्ष पूरा होते ही पंचायती राज व्यवस्था में भूचाल सा आ गया. दो वर्ष तक साथ साथ रहने वाले सदस्य आज विभिन्न गुटों में बंट, राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : […]
समस्तीपुरः जिला परिषद एवं पंचायत समिति गठन के दो वर्ष पूरा हो गया है. मगर दो वर्ष पूरा होते ही पंचायती राज व्यवस्था में भूचाल सा आ गया. दो वर्ष तक साथ साथ रहने वाले सदस्य आज विभिन्न गुटों में बंट, राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है.
कुर्सी की राजनीति के खेल में प्रमुख, उप प्रमुख से लेकर पंचायत के उप मुखिया तक धड़ाधड़ अविश्वास प्रस्ताव पेश होने लगा है. यहां तक की जिला परिषद के उपाध्यक्ष भी अविश्वास प्रस्ताव को खेल हो चुका है. एक तरफ जहां जिले में बाढ़ व सुखाड़ की समस्या सुरसा की तरह मुंह फाड़ रही है.
वहीं इससे अंजान बने जनप्रतिनिधि एक दूसरे की कुर्सी खिसकाने में लग चुके हैं. कल तक तो सभी एक साथ बैठक में भाग लेकर विकास की रेखा खिंचने में लगे थे. लेकिन अब सभी एक दूसरे पर विकास की अनदेखी, सदस्यों के दिये गये प्रस्ताव की अनदेखी सहित कई अन्य आरोप लगा रहे थे. इस कुर्सी के खेल में अब तक कारणों का सही खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन खेल जारी है.