दवाओं से मरहूम बिथान पीएचसी

बिथान. स्थानीय पीएचसी में मरीज को जरूरत की दवा नहीं मिलती है. इससे मरीजों को बाहर से दवा लाने की विवशता बनी है. दवा लाने के कुछ ही देर बाद मरीज को रेफर कर दिया जाता है. कई बार रोगी कल्याणी समिति की बैठक में सदस्यों ने इस संबंध में आवाज भी उठाये. लेकिन, कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 5:04 PM

बिथान. स्थानीय पीएचसी में मरीज को जरूरत की दवा नहीं मिलती है. इससे मरीजों को बाहर से दवा लाने की विवशता बनी है. दवा लाने के कुछ ही देर बाद मरीज को रेफर कर दिया जाता है. कई बार रोगी कल्याणी समिति की बैठक में सदस्यों ने इस संबंध में आवाज भी उठाये. लेकिन, कोई खास लाभ नहीं मिल सका. विगत दिन पूर्व बीडीओ प्रभात रंजन के साथ जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया था. इसमें कई मरीजों ने दवा व सूई बाहर से लाने की बात उन्हें बतायी थी. वहीं 1 जनवरी 15 को प्रखंड के मालपुर गांव निवासी बिकू मुखिया की पत्नी लीला देवी ने प्रसव के बाद पुत्री को जन्म दिया था. सही ढंग से इलाज नहीं होने के कारण तीन घंटे तक पीएचसी में रखने के बाद उसे रेफर कर दिया गया. इस क्रम में अधिक खून निकलने से उसकी मौत हो गयी. यह अस्पताल की व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है. जदयू नेता शिवशंकर यादव ने भी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को समस्तीपुर आने के क्रम में आवेदन देकर पीएचसी में सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी. प्रभारी डॉ शिवशरण लाल ने बताया कि दवा जो उपलब्ध है मरीजों को दी जा रही है. जो दवा उपलब्ध नहीं उसे उपलब्ध कराने के लिए जिला के अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. आते ही दवा मरीजों के बीच उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version