अब केंद्र सरकार बनायेगी वरूणा पुल
सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने दिया टेंडर का आदेशपूर्व में भी दो बार राज्य सरकार करा चुकी है टेंडर प्रतिनिधि, मोरवा राज्य सरकार द्वारा वरूणा पुल निर्माण कार्य में विफल रहने के बाद अब केन्द्र सरकार ने इसके निर्माण में रुचि दिखायी है. उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय की पहल पर केंद्रीय भूतल […]
सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने दिया टेंडर का आदेशपूर्व में भी दो बार राज्य सरकार करा चुकी है टेंडर प्रतिनिधि, मोरवा राज्य सरकार द्वारा वरूणा पुल निर्माण कार्य में विफल रहने के बाद अब केन्द्र सरकार ने इसके निर्माण में रुचि दिखायी है. उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय की पहल पर केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विभागीय सचिव को वरुणा पुल का पुन: निविदा निकालने के आदेश दिया है. बता दें कि नेपाल से लेकर उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले एनएच-103 में नून नदी पर वरूणा पुल निर्माण कार्य पहली बार वर्ष 06 में राज्य सरकार ने शुरू किया था. साढ़े छह करोड़ के टेंडर पर निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ दिन बाद ही संवेदक काम छोड़कर भाग निकले. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर वर्ष 2008 मंे साढ़े आठ करोड़ में दोबारा टेंडर के बाद दुबारा निर्माण शुरू हुआ. चार-पांच फुट निर्माण के बाद पाया टेढ़ा हो गया. फिर संवेदक ने भी अपने हाथ खड़े कर दिये. इधर, पुल निर्माण की सूचना सांसद ने बताया कि जल्द ही टेंडर का निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.