इमामूल अम्बीयार कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन
खानपुर. प्रखंड के दारुल उलूम कादरिया रिजविया मदरसा नूरी मसजिद सिरोपट्टी में सालाना जलसा इमामूल अम्बीयार कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. मौलाना नईमुद्दीन साहब की सदारत में आयोजित जलसा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने धार्मिक उपदेशों पर विस्तार से चर्चा की. श्री बलियावी व लखनऊ से आये मौलाना मो. […]
खानपुर. प्रखंड के दारुल उलूम कादरिया रिजविया मदरसा नूरी मसजिद सिरोपट्टी में सालाना जलसा इमामूल अम्बीयार कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. मौलाना नईमुद्दीन साहब की सदारत में आयोजित जलसा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने धार्मिक उपदेशों पर विस्तार से चर्चा की. श्री बलियावी व लखनऊ से आये मौलाना मो. सदरे आलम की वक्तव्य को सुनने आये सैकड़ों लोग रात भर जमा थे. सांसद ने लोगों से अपने बच्चों को स्कूल, मदरसा में पढ़ने जाने पर जोर देते हुए शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला. धर्मग्रंथ कुरआन शरीफ के कंठस्थ याद पर सांसद ने छह बच्चों पगड़ी बांध कर हाफिज की डिग्री दी. बच्चों के इस विलक्षण प्रतिभा को देख लोग आश्चर्य चकित रह गये. कार्यक्रम को पूर्व सांसद महेश्वर हजारी ने भी संबोधित किया. मौके पर जदयू नेता प्रो. शाहिद अहमद, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. कलाम खां, डॉ इशहाक आदिल, अशोक कुमार सिंह, वली मोहम्मद, गुलाब अंसारी सहित अन्य थे.