लूट कर भाग रहे अपराधी से छात्र ने बैग छीना
समस्तीपुर : ट्रेन में छात्र का बैग छीनकर भाग रहे एक अपराधी का छात्र ने मुकाबला ही नहीं किया, बल्कि अपराधी को पछाड़ते हुए उससे अपना बैग भी छीन लिया. यह वाकया शनिवार की सुबह लखनऊ से बरौनी जा रही ट्रेन में मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास घटी. इस संबंध में छात्र के बयान पर समस्तीपुर […]
समस्तीपुर : ट्रेन में छात्र का बैग छीनकर भाग रहे एक अपराधी का छात्र ने मुकाबला ही नहीं किया, बल्कि अपराधी को पछाड़ते हुए उससे अपना बैग भी छीन लिया. यह वाकया शनिवार की सुबह लखनऊ से बरौनी जा रही ट्रेन में मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास घटी.
इस संबंध में छात्र के बयान पर समस्तीपुर जीआरपी में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वहीं स्टेशन पर लोगों के बीच छात्र की बहादुरी के चर्चे दिन भर चलते रहे. घटना के संबंध में बेगूसराय जिले के सैदपुर मटिहानी की रहने वाली छात्र कौसर जहां ने बताया कि वह लखनऊ में रहकर पीएचडी कर रही है. लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर स्टेशन से जैसे ही गाड़ी खुली की एक युवक उसका बैग लेकर गाड़ी से कूद गया. इसके बाद कौसर ने भी युवक के पीछे चलती ट्रेन से छलांग लगा दी.
ट्रेन से कूदने के बाद कौसर से दौड़ कर उस युवक को पकड़ लिया. दोनों के बीच काफी देर तक छीना झपटी हुई. इसके बाद कौसर ने युवक से अपना बैग छीन लिया. लेकिन अपराधी भागने में कामयाब रहा. इसके बाद स्टेशन पर किसी से उसने समस्तीपुर जीआरपी का नंबर लेकर फोन कर गाड़ी में अपना सामान होने की बात कही. इसके बाद जीआरपी ने ट्रेन से उसका सामान सुरक्षित उतार लिया. बाद में दूसरी ट्रेन पकड़ कर कौसर समस्तीपुर पहुंची. इस संबंध में उसने एक आवेदन भी जीआरपी को दिया है.