समस्तीपुर : अमृतसर से कटिहार जा रही आम्रपाली एक्स. में ढोली स्टेशन के समीप अटैची लिफ्टरों ने महिला यात्री से उसका सामान लूट लिया. पी िड़त महिला यात्री ने ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर जीआरपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बता दें कि सरायरंजन थाना के गोहदा गांव निवासी कृष्णा देवी परिजनों के साथ पानीपत से घर आ रही थी.
ट्रेन ढोली स्टेशन के समीप पहुंची, तभी घात लगाये लिफ्टर ने चलती ट्रेन से सामान लेकर कूद गया. बताया कि अटैची में दस हजार नगदी, एटीएम कार्ड समेत कई सामान थे.