नशाखुरानों ने की मारपीट, ट्रैक पर फेंका

रोसड़ा : मुंबई से घर आ रहे दो व्यक्ति को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने मारपीट कर लूट लिया. साथ ही बेहोशी की हालत में अंगारघाट के समीप रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. जहां से बेहोशी की हालत में बरामद कर पुलिस ने दोनों को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 8:00 AM
रोसड़ा : मुंबई से घर आ रहे दो व्यक्ति को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने मारपीट कर लूट लिया. साथ ही बेहोशी की हालत में अंगारघाट के समीप रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. जहां से बेहोशी की हालत में बरामद कर पुलिस ने दोनों को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया.
अस्पताल में पुलिस को दिये बयान में थाना क्षेत्र के भिरहा निवासी मनोज कुमार राय (35) व दिलीप कुमार राय (45) ने बताया कि वे लोग मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं. दो अप्रैल को समर स्पेशल ट्रेन से समस्तीपुर के लिए चला. रात्रि के करीब 10 बजे समस्तीपुर जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक अज्ञात व्यक्ति वहां आया और दोनों से बातचीत करने लगा.
बातचीत के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने अपने को मुंबई के गोरेगांव स्टेट बैंक का मैनेजर बताया. दोनों व्यक्ति से पूरा परिचय लेकर अज्ञात व्यक्ति ने अपना घर बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर बताते हुए बोलेरो से घर पहुंचा देने की बात कह दोनों को समान समेत गाड़ी में बैठा लिया.
मुरियारो से एक किलोमीटर पीछे वाहन को रोकर डीजल लेने की बात कहकर दिलीप राय को साइड देखने के लिए कहा. दिलीप जब साइड देखने लगा तो झटका देकर उसे वाहन के नीचे गिरा वाहन ले फरार हो गया. दिलीप ने इसकी जानकारी सरपंच अनिल राय को दी. सरपंच ने रोसड़ा व अंगारघाट पुलिस को इसकी सूचना देते हुए रात्रि में ही घटना स्थल पहुंचे. वहां से अंगारघाट थाना पहुंचकर सारी जानकारी देते हुए रातभर युवकों की खोजबीन करते रहे.
अंगारघाट चौक पर किसी ने बताया कि अंगारघाट स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के निकट किसी व्यक्ति का शव पड़ा है. फिर सभी ने जाकर देखा तो घायल व अचेतावस्था में युवक ट्रैक के किनारे पड़ा था. तब तक सुबह के छह बजे चुके थे. आनन फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. जहां युवक को खतरे से बाहर बताया जा रहा है. बीच में होश आने पर युवक ने सारी जानकारी दी. उसने बताया कि बुरी तरह से उसके साथ मारपीट कर उसके एटीएम लेकर उसका पासवर्ड भी अपराधियों ने पूछ लिया.
बताया जाता है कि उस एटीएम से सुबह तीन बजे से छह बजे तक 6 से 7 बार में समस्तीपुर के यूनियन बैंक के एटीएम से 40 हजार रुपये गिरोह के लोगों ने निकाल लिया. अंगारघाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने उक्त युवक का बयान लिया. उन्होंने बताया कि मामला जीआरपी का बनता है. लेकिन, गिरोह के विरुद्ध हर स्तर से खोजबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version