खबर का असर दवा के प्रयोग का दिया सुझावप्रतिनिधि, खानपुर जहरीले कीड़े के प्रकोप से क्षेत्र की कई गांवों के किसान हताश हैं. खेतों में लहलहाती फसल को देख किसान के हलक सूख गये हैं. शनिवार को प्रभात खबर में कीटों के प्रकोप से किसान परेशान शीर्षक से छपी खबर का असर रविवार को देखने को मिला. जब किसानों की दर्द को गंभीरता से लेते हुए कृषि पदाधिकारी की टीम ने फसलों का जायजा लिया. टीम ने क्षेत्र के बरहगामा, भानपुर आदि गांवों का दौरा कर कीड़े के प्रकोप से नुकसान का आकलन करते हुए किसानों को इससे बचाव के तरीके भी बताये. अनुमंडल कृ षि पदाधिकारी लोकनाथ ठाकुर, बीएओ राम प्रसाद सिंह ने शिवराम चौधरी, नरेंद्र कुमार झा, इंद्रेश चौधरी, राज कुमार चौधरी, यशवंत चौधरी, राम सुदिष्ट चौधरी, नारायण चौधरी, रामाधार चौधरी आदि किसानों के खेतों में लगी गेहूं, मक्का आदि फसलों का निरीक्षण किया. पदाधिकारी ने किसानों को इससे बचने के लिए क्लोरोपाईरी फॉस दवा 50 प्रतिशत, साइपर मेथ्रीन 50 प्रतिशत व इसी दवा का 1.5 प्रतिशत को प्रति लीटर में मिलाकर छिड़काव करने का सुझाव दिया. यह सैनिक कीट का प्रकोप है जो देखते ही देखते अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो फसल के उपज पर प्रतिकूल असर पड़ता है. ऐसी स्थिति गांव के सैकड़ों एकड़ में लगी फसल में देखने को मिल रहा है. मौके पर किसान सलाहकार व समन्वयक प्रदीप झा, श्याम कुमार, कन्हैया चौधरी, उमेश मांझी, चंदन कुमार, अमरेंद्र कुमार झा आदि मौजूद थे.
अधिकारियों ने लिया फसल का जायजा
खबर का असर दवा के प्रयोग का दिया सुझावप्रतिनिधि, खानपुर जहरीले कीड़े के प्रकोप से क्षेत्र की कई गांवों के किसान हताश हैं. खेतों में लहलहाती फसल को देख किसान के हलक सूख गये हैं. शनिवार को प्रभात खबर में कीटों के प्रकोप से किसान परेशान शीर्षक से छपी खबर का असर रविवार को देखने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है