संतों के सहारा से ही समाज का कल्याण : संत
फोटो संख्या : 4श्रीश्री अनुकूलचंद्रजी का 127 वां जन्मोत्सव समारोह संपन्नप्रतिनिधि, पूसा स्थानीय फ्लैक्स हाउस में श्रीश्री अनुकूलचंद्रजी का 127वां जन्मोत्सव समारोह में देश के देवघर सहित अन्य स्थानों के संत धर्मसभा में गरजे. वक्ताओं ने प्रवचन में कहा कि आदी मानव काल से ही संतों के सहारा से समाज का कल्याण संभव हो पाया […]
फोटो संख्या : 4श्रीश्री अनुकूलचंद्रजी का 127 वां जन्मोत्सव समारोह संपन्नप्रतिनिधि, पूसा स्थानीय फ्लैक्स हाउस में श्रीश्री अनुकूलचंद्रजी का 127वां जन्मोत्सव समारोह में देश के देवघर सहित अन्य स्थानों के संत धर्मसभा में गरजे. वक्ताओं ने प्रवचन में कहा कि आदी मानव काल से ही संतों के सहारा से समाज का कल्याण संभव हो पाया है. सात जन्मों के उपरांत मानव को मनुष्य योनी में पदार्पण होता है. इसका उपयोग मनुष्य को हरसंभव सत्संग के बलबूते करना चाहिए. इससे पूर्व देवघर से आये ऋतिक के माध्यम से सत्संग यज्ञ का उद्घाटन किया गया. अहले सुबह वेद मांगलिक, उषा कीर्तन, प्रार्थना, शोभायात्रा आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर धृतीमान सिंह, साधन कुमार मंडल, कटिहार के प्रदीप कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से गजेंद्र प्रसाद सिंह, शिवेश्वर दास, देव कुमार लाल, कमलेश कुमार दास, बलराम दास आदि मौजूद थे. इससे पूर्व मानस मंदिर चौक से लेकर सैदपुर तक तमाम श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली. पुन: फ्लैक्स हाउस में पहुंचकर प्रवचन व संत वाणी का दौर प्रारंभ हुआ. इसमें मुख्य रूप से सत्य वचन व ईमानदारी से ही मानव जीवन में सार्थकता मिलती है. इस पर विस्तार से प्रवचन दिया गया. गुरुभाई के लिए अल्पाहार के साथ साथ दोपहर में आनंद बाजार की भी उत्तम प्रबंध की गयी थी.