मांगों को ले सीएम के समक्ष प्रदर्शन करेगा संघ
फोटो संख्या :::3बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कमेटी की कार्यकारिणी बैठकप्रतिनिधि, समस्तीपुर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कमेटी की कार्यकारिणी बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय पर हुई. अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ने की. जिला मंत्री राम कुमार झा ने इसे संबोधित करते हुए कहा कि ठेका, अनुबंध पर बहाली, मानदेय प्रथा […]
फोटो संख्या :::3बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कमेटी की कार्यकारिणी बैठकप्रतिनिधि, समस्तीपुर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कमेटी की कार्यकारिणी बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय पर हुई. अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ने की. जिला मंत्री राम कुमार झा ने इसे संबोधित करते हुए कहा कि ठेका, अनुबंध पर बहाली, मानदेय प्रथा की समाप्ति और नियमित बहाली, पूर्व से बहाल ठेका, अनुबंध, मानदेय पर बहाल कर्मियों की सेवा नियमित करने, आंगनबाड़ी, ममता, आशा, डाटा इंट्री ऑपरेटर, विकास मित्र, रोजगार सेवक, बाल श्रमिक विद्यालय के शिक्षक, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका,एएनएम आदि की सेवा नियमित करने, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता का वेतन/पेंशन में जोड़ने, चिकित्सा भत्ता व परिवहन भत्ता स्वीकृत करने के साथ साथ सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा जनवरी 11 से लागू करने की मांग को लेकर महासंघ आगामी 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री के समझ विशाल प्रदर्शन करेगा. इसको सफल बनाने के लिए भी विचार विमर्श किया गया. वहीं बैंक, बीमा में एफडीआइ और भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की कटु आलोचना की. प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए संघ दौरा कार्यक्रम चलाने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर लक्ष्मीकांत झा, सुरेंद्र चौधरी, जितेंद्र कुमार झा, शिवपूजन ठाकुर, अभय कुमार सिंह, विजय कुमार सिन्हा, जमील अहमद, मो. बगीर, रानी सुमन माला सिन्हा, बिंदु कुमार सिंह, प्रतिमा कुमारी, चेत नारायण यादव, नागेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह, राज नरेश दास, दिनेश नाथ पाठक, हरिहर बैठा, रामसेवक महतो, अनिल कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया.