बचपन प्ले स्कूल का मना दूसरा वार्षिकोत्सव

विज्ञापनदाता की खबर फोटो संख्या : 13दलसिंहसराय. शहर के बचपन प्ले स्कूल की दूसरी वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनायी गयी. उद्घाटन एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा, डीएसपी पंकज कुमार, लक्ष्मण प्रसाद व स्कूल के चेयरमैन सुशील कुमार सुरेका ने संयुक्त रूप से किया. अपने उद्घाटन संबोधन में एसडीओ ने कहा कि लालन पालन व समुचित परवरिश में कुशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:04 PM

विज्ञापनदाता की खबर फोटो संख्या : 13दलसिंहसराय. शहर के बचपन प्ले स्कूल की दूसरी वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनायी गयी. उद्घाटन एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा, डीएसपी पंकज कुमार, लक्ष्मण प्रसाद व स्कूल के चेयरमैन सुशील कुमार सुरेका ने संयुक्त रूप से किया. अपने उद्घाटन संबोधन में एसडीओ ने कहा कि लालन पालन व समुचित परवरिश में कुशल माहौल की भूमिका अहम होती है, जो उनके व्यक्तित्व को निखारने में मददगार होता है. वैसे तो माताएं बच्चों के लिए पहली पाठशाला है. वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. इनमें नंदनी, अश्विनी, निष्कर्ष, कुंदन, दिव्यांशु, सपना, नाजिया, गुनगुन, श्रेया, आर्या, कृतिका शामिल थे. निर्णायक मंडली में संदीप बंका, विद्यासागर, शैलेंद्र कुमार व श्रीराम पोद्दार शामिल थे. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर हरिश्चंद्र पोद्दार, सुनील कुमार बमबम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version