विधवा के साथ दुष्कर्म का प्रयास
ताजपुर. थाना क्षेत्र के कस्बे आहर में एक तीस वर्षीय विधवा महिला के साथ शनिवार की रात कतिपय लोगों द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीि ड़ता के बयान पर रविवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गांव के गोपाल राय समेत दो को आरोपित किया गया […]
ताजपुर. थाना क्षेत्र के कस्बे आहर में एक तीस वर्षीय विधवा महिला के साथ शनिवार की रात कतिपय लोगों द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीि ड़ता के बयान पर रविवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गांव के गोपाल राय समेत दो को आरोपित किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि पीि ड़ता अपने घर में सोयी थी उसी वक्त आरोपितों से दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन पीि ड़ता के शोर मचाने पर भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.