बिहार की नयी इबारत लिखेंगे हम : नरेंद्र

फोटो संख्या : 1समस्तीपुर. बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सरकार ने जो फैसले लिये थे वह जनहित में था. हर वर्ग को ध्यान में रख कर उन्होंने उनके हित के लिए फैसला किया. लेकिन मौजूदा राज्य सरकार के मुखिया ने उसे निरस्त कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 6:04 PM

फोटो संख्या : 1समस्तीपुर. बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सरकार ने जो फैसले लिये थे वह जनहित में था. हर वर्ग को ध्यान में रख कर उन्होंने उनके हित के लिए फैसला किया. लेकिन मौजूदा राज्य सरकार के मुखिया ने उसे निरस्त कर दिया. मांझी मंत्रिमंडल के फैसलों को लागू कराने के लिए एक बार हिंदुस्तानी आवाम मोरचा की सरकार जरूरी है. यही बिहार की नयी इबारत भी लिखेगा. शहर के काशीपुर में सोमवार को जिला संयोजक केदार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल को पटना में प्रस्तावित रैली में इस जिला से व्यापक पैमाने पर भागीदारी हो इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है जो तारीफ योग्य है. 10 अप्रैल तक प्रत्येक प्रखंड में कमेटी बना कर संचालन समिति का गठन कर लिया जायेगा. मौके पर राम कुमार झा, ललन कुशवाहा, विजय कुमार राम, संतोष पासवान, बालकृष्ण पासवान, राजेश रंजन, अरुण कुमार कुंवर, सुनीता देवी, प्रो. अमरजीत कुमार, रामनंदन महतो, उमा शंकर, निरंजन महतो, रामचंद्र पासवान, बैद्यनाथ पासवान, उमेश चौधरी, जगन्नाथ कुंवर, अमरेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अभय कुमार, उमेश चौधरी, चंद्र भूषण सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, मिथिलेश पासवान, हरि प्रसाद राय, मनोज पोद्दार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version