मांगों को ले किसान सेवा संघ ने दिया धरना
विद्यापतिनगर. दुग्ध उत्पादक किसान की समस्या को लेकर किसान सेवा संघ की प्रखंड इकाई ने सोमवार को प्रखंड पर धरना दिया़ मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर महतो ने की़ सभा को संघ के प्रदेश अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी, जिला समिति सदस्य योगेंद्र प्रसाद साह, दुग्ध उत्पादक समिति सदस्य परमहंस राय, […]
विद्यापतिनगर. दुग्ध उत्पादक किसान की समस्या को लेकर किसान सेवा संघ की प्रखंड इकाई ने सोमवार को प्रखंड पर धरना दिया़ मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर महतो ने की़ सभा को संघ के प्रदेश अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी, जिला समिति सदस्य योगेंद्र प्रसाद साह, दुग्ध उत्पादक समिति सदस्य परमहंस राय, उमेश सिंह, सीताराम महतो, गौतम सिंह ने संबोधित किया़ इसमें दुग्ध उत्पादक किसान की समस्याओं को रखा़ सभा के पश्चात धरनार्थियों के एक शिष्ट मंडल ने बीडीओ से मिलकर महामहिम को स्मारित चार सूत्री मांग वाला ज्ञापन सौंपा़ इसमें दूध का लाभकारी मूल्य दिलाये जाने, नये सिरे से एसएनएफ का मानक निर्धारित करने, डेयरी के नियमांे को पारदर्शी बनाये जाने, दूध का प्रोत्साहन राशि तय करने एवं कृषि कार्य को मनरेगा से जोड़े जाने की मांग शामिल हैं.