शक्तिशाली समाज से समृद्ध राष्ट्र का निर्माण : वाणीकांत
फोटो:विद्यापतिनगर. प्रखंड के विद्यापति प्लस टू विद्यालय दक्षिण में आठ दिवसीय आरएसएस प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन बौद्धिक वर्ग के संचालन में बौद्धिक प्रमुख वाणीकांत ने कहा कि शक्तिशाली समाज से ही समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण होता है. वे सामाजिक परिवर्तन में संघ के योगदान विषय पर अपना व्याख्यान दे रहे थे़ उन्होंने बताया कि […]
फोटो:विद्यापतिनगर. प्रखंड के विद्यापति प्लस टू विद्यालय दक्षिण में आठ दिवसीय आरएसएस प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन बौद्धिक वर्ग के संचालन में बौद्धिक प्रमुख वाणीकांत ने कहा कि शक्तिशाली समाज से ही समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण होता है. वे सामाजिक परिवर्तन में संघ के योगदान विषय पर अपना व्याख्यान दे रहे थे़ उन्होंने बताया कि सामाजिक शक्ति को संगठित कर समाज में समरसता का भाव उत्पन्न किया जा सकता है़ कहा कि संघ के तृतीय सरसंघ चालक बाबा साहब देवरस के विचार जात पात को अपने व्यवहार और आचार से मिटाना समाज व देश हित में प्रासंगिक हैं. संघ का उद्देश्य संगठनात्मक स्वरुप से समाज में संवेदनशीलता का निर्माण व वैमनश्यता के भाव को समाप्त करना है़ बौद्घिक वर्ग की अध्यक्षता जिला संचालक राम लगन सिंह ने की. इस प्रशिक्षण में जिला कार्यवाह मित्र कुमार ठाकुर, रवि, अजय जी, देवेंद्र जी, रंजीत जी शामिल थे.