सारी में भूमि विवाद में सास-बहू को किया घायल, प्राथमिकी दर्ज

वारिसनगर : मथुरापुर ओपी क्षेत्र के सारी गांव में हुए भूमि विवाद में कतिपय लोगों ने मिलकर सास-बहू को मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में उक्त गांव की गीता देवी ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि वह घर पर थी कि अरूण झा सिम्मलित दरवाजे के जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:57 AM
वारिसनगर : मथुरापुर ओपी क्षेत्र के सारी गांव में हुए भूमि विवाद में कतिपय लोगों ने मिलकर सास-बहू को मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में उक्त गांव की गीता देवी ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि वह घर पर थी कि अरूण झा सिम्मलित दरवाजे के जमीन को बेचने के लिए ग्राहक को दिखा रहे थे.
मना करने पर वह मारपीट करने लगे. बचाने आयी बहू काजल कुमारी को उनका बेटा, पत्नी मिलकर मारपीट करने लगे व गहना छीन लिये. दूसरी ओर मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मथुरापुर में दो भाइयों ने मिलकर भाई-भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड संख्या 19 के निवासी मो. इम्तेयाज ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि वह फिलवक्त मथुरापुर स्थित मो. नासीर वकील के घर में किराये के मकान में रहता है.
छोटा भाई मो इस्तेयाक तथा मो बाबर बराबर मेरी दूसरी बीबी संग गाली गलौज करते थे. रात्रि में दोनों ने दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया व जेब से पैसे निकाल लिये. वहीं थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव में हुए आपसी विवाद में कतिपय लोगों ने एक युवक को पिता व मां के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.
इस संबंध में पीएचसी में इलाजरत प्रमोद महतो के फर्द बयान पर एक प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी है. इनका बताना है कि घर के पास शौच देखने पर रामदयाल महतो से पूछने पर गाली गलौज करते हुए लोहे के रॉड से मारने लगे. छुड़ाने आये पिता झुनकी महतो को सुन्देश्वर महतो ने तेज हथियार से वार कर घायल कर दिया. वहीं मां को वकील महतो ने जमीन पर पटककर लात घूसे से मारकर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version