कैश संधारण के बताये गये तरकीब
हसनपुर. प्रखंड के भारद्वाज इंटर महाविद्यालय में चल रहे साक्षर भारत मिशन के तहत चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षण दे रहे जिला लेखा समन्यवक नाथो यादव ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को खाता में संधारण करने के तरीके, हस्ताक्षर परिवर्तन करने के तरीके, खर्च राशि का लेजर बुक, […]
हसनपुर. प्रखंड के भारद्वाज इंटर महाविद्यालय में चल रहे साक्षर भारत मिशन के तहत चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षण दे रहे जिला लेखा समन्यवक नाथो यादव ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को खाता में संधारण करने के तरीके, हस्ताक्षर परिवर्तन करने के तरीके, खर्च राशि का लेजर बुक, कैश बुक संधारण आदि के तरीके बताये. प्रशिक्षण में लोक शिक्षा समिति की मीटिंग में खाता संबंधी सुझाव व शिकायत लेने के तरीके बताये गये. प्रशिक्षण में हसनपुर के अलावा खानपुर, सिंघिया, बिथान, रोसड़ा, शिवाजीनगर, विभूतिपुर प्रखंड के कार्यक्रम समन्यवक व लेखा समन्यवक ने भाग लिया. प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं में मायाशंकर सिंह, रामाधार भारती, श्याम सुन्दर महतो, अरुण कुमार, जयकृष्ण जय, मुकेश कुमार, कल्पना कुमारी, पूनम कुमारी, कृष्ण पासवान, सुधीरा कुमारी, रामानंद पासवान, शोभा कुमारी , सुनीता कुमारी, मदेश्वर यादव, श्रवण कुमार, ललन कुमार, राकेश राम, पवन यादव, नवनीत कुमार, दीपक कुमार, स्मिता कुमारी,आदि मौजूद थे.