सोइया ने उच्च न्यायालय में किया मुकदमा
मोहनपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय सरारी की निवर्तमान रसोइया मन्ती देवी ने उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. मुकदमे में जिले के शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों एवं उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आरोपित किया गया है. उच्च न्यायालय में दायर परिवाद में कहा गया है कि वह वर्ष 2003 से उक्त विद्यालय में […]
मोहनपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय सरारी की निवर्तमान रसोइया मन्ती देवी ने उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. मुकदमे में जिले के शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों एवं उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आरोपित किया गया है. उच्च न्यायालय में दायर परिवाद में कहा गया है कि वह वर्ष 2003 से उक्त विद्यालय में रसोइया थी. आपसी रंजिश के कारण उसे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी विमला राय ने सेवामुक्त कर दिया. उसी के साथ सेवामुक्त किये गये रसोइया रूदल पंडित की पिछले वर्ष कैंसर से मृत्यु हो चुकी. मंती देवी विधवा हैं और चार बेटियों के भरण-पोषण का जिम्मा उसी पर है. बताया जाता है कि तीन चार वर्ष पूर्व पोशाक राशि वितरण में हुए विवाद में रसोइया मंती देवी एवं रूदल पंडित ग्रामीणों के पक्ष में खड़े थे. इसी सेे नाराज कुमारी विमला राय ने उन दोनों को नौकरी से निकाल दिया था. उनकी बर्खास्तगी विधिसम्मत भी नहीं थी. प्रावधान के तहत रसोइया को कार्यमुक्त करने से पूर्व विद्यालय शिक्षा समिति में प्रस्ताव पारित कराना आवश्यक था एवं तत्पश्चात उसका अनुमोदन जिला मध्याह्न भोजन प्रभारी से कराने के बाद उन्हें सेवामुक्त करना था. परंतु पदाधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर जो कार्यवाही पंजी की छायाप्रति उपलब्ध करायी गई, वह भ्रामक थी और उसमें अध्यक्ष के बजाय गैर समिति सदस्यों के हस्ताक्षर थे. इस प्रकार वह प्रक्रिया गलत थी. जिला मध्याह्न भोजन प्रभारी से अनुमोदन भी नहीं कराया गया था. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों के निर्देश का अनुपालन नहीं हो पाया. जनता दरबारों में न्याय नहीं मिलने पर थक-हारकर रसोइया हाइकोर्ट की शरण में गयी है.