स्कूल में तालाबंदी करने का निर्णय
मोहनपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अंचल इकाई अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने की. अमित कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल और बिहार विधानसभा परिषद के सभापति के बीच सोमवार […]
मोहनपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अंचल इकाई अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने की. अमित कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल और बिहार विधानसभा परिषद के सभापति के बीच सोमवार को शिक्षा मंत्री पी के साही के दिल्ली चले जाने के कारण बैठक बेनतीजा रही. बैठक बेनतीजा रहने के कारण शिक्षक आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गये हैं. उन्होंने एलान किया कि अगलेे आठ अप्रैल की होने वाली बैठक में वेतनमान की घोषणा नहीं की गई तो नौ अप्रैल से बिहार के सभी विद्यालय, बीआरसी एवं सीआरसी में ताला लगाया जायेगा. शिक्षक सभी कायार्ें का बहिष्कार करते हुए अपने-अपने बीआरसी पर बैठेंगे. मौके पर संजीत कुमार, ब्रजेश नारायण यादव, हिमांशु कुमार रजक, अश्विनी कुमार पंडित, राजीव कुमार वर्मा मनोज कुमार, उदय कुमार शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुधीर कुमार कापर, अरविंद दास, शैलेेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.