फोरमैन की प्रताड़ना से तंग डीजल शेड कर्मी ने लाइट इंजन के सामने लगायी छलांग

फोटो संख्या : 12,13जीवन और मौत के बीच झूल रहा कर्मीडीआरएम ने कहा, घटना की होगी जांच प्रतिनिधि, समस्तीपुर मंडल के डीजल शेड में तकनीशियन वन के पद पर कार्यरत अरुण कुमार फोरमैन की प्रताड़ना से तंग आकर मंगलवार को लाइट इंजन के समक्ष छलांग लगा दी. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:04 PM

फोटो संख्या : 12,13जीवन और मौत के बीच झूल रहा कर्मीडीआरएम ने कहा, घटना की होगी जांच प्रतिनिधि, समस्तीपुर मंडल के डीजल शेड में तकनीशियन वन के पद पर कार्यरत अरुण कुमार फोरमैन की प्रताड़ना से तंग आकर मंगलवार को लाइट इंजन के समक्ष छलांग लगा दी. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए रेल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां वह आइसीयू में जीवन और मौत के बीच झूल रहा है. घटना की सूचन मिलते ही कर्मियों में खलबली मच गयी. देर संध्या कर्मचारियों का जत्था रेल अस्पताल पहुंच कर फोरमैन व सीनियर डीएमइ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा अस्पताल पहुंच कर घायल कर्मी को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने को लेकर आदेश सीएमएस डॉ मोनिका सिंह को दिया. घटना के संबंध में घायल कर्मचारी की पत्नी चिंता देवी का कहना है कि वह इलाज कराने के लिए गत तीन मार्च को बाहर गयी थी. इलाज के बाद वापस लौटी तो फोरमैन ने उसके पति के साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही कार्यालय से बाहर निकाला दिया. इसके बाद उन्होंने लाइट इंजन के समक्ष छलांग लगा दिया. उपस्थित रेल कर्मचारियों ने भी इसकी पुष्टि की. साथ ही डीजल शेड में इस तरह की गतिविधि को लेकर अन्य कर्मचारियों के भी पीडि़त होने की बात कही. फिलवक्त घायल कर्मचारी बेहोश है. इसके होश में आने पर ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. डीआरएम का कहना है कि कर्मचारी की बेहतर चिकित्सा के लिए सीएमएस को आदेश दिया गया. इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जायेगी. रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version