भागीदारी के लिए गांधी मैदान में उतरेंगे कुम्हार

मोहनपुर. राज्य की राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए पूरे राज्य के कुम्हार गांधी मैदान में उतरेंगे. आगामी 19 अप्रैल को प्रजापति राजनीतिक चेतना रैली में जिले के लाखों कुम्हारों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज अपने जनसम्पर्क अभियान के पांचवें दिन बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के पूर्व संगठन मंत्री बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:04 PM

मोहनपुर. राज्य की राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए पूरे राज्य के कुम्हार गांधी मैदान में उतरेंगे. आगामी 19 अप्रैल को प्रजापति राजनीतिक चेतना रैली में जिले के लाखों कुम्हारों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज अपने जनसम्पर्क अभियान के पांचवें दिन बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के पूर्व संगठन मंत्री बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर ने मोहनपुर प्रखंड के कुम्हारों को इस रैली के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के दशकों बाद बिहार के कुम्हारों की राजनीतिक भागीदारी नहीं हो पायी. अन्य राज्यों में माटी कला बोर्ड है, पर कुम्हारों की काश्तकारी के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने की बिहार राज्य में कोई समिति नहीं है. बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर ने बताया कि इस रैली का उद्घाटन करने का आग्रह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया गया है. उन्होंने कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने की मांग की. प्रखंड के हजारों कुम्हारों को आज बघड़ा, मोहनपुर, डुमरी, धरनीपट्टी, जलालपुर और सरारी गांवों में एकत्र कर उन्होंने आह्वान किया कि अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए कुम्हार एकजुटता दिखायें.

Next Article

Exit mobile version