वैनी के पूर्व मुखिया की गोली मार हत्या
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजामप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
ताजपुर/पूसा (समस्तीपुर) : वैनी पंचायत के पूर्व मुखिया संजीत कुमार साह उर्फ मंटुन की मंगलवार शाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी. दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उस समय घटना को अंजाम दिया, जब वे बाइक से पूसा रोड से चंदौली की ओर जा रहे थे.
घटना को अंजाम देने के बाद दो अपराधी पैदल ही गाछी की ओर निकल गये, तो दो बाइक पर सवार होकर समस्तीपुर की ओर भाग निकले. सूचना मिलने पर ओपी अध्यक्ष राजीव रंजन ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसी बीच मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस जीप से शव को उतार दिया. शव को पूसा रोड चौक पर रख कर ताजपुर-पूसा सड़क जाम कर दिया. इसके बाद शव को मृतक के दरवाजे के पास लाकर रख दिया.
इस दौरान कुछ लोगों ने सीओ व ओपी अध्यक्ष को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, एएसपी आनंद कुमार ने सीओ व ओपी अध्यक्ष को मुक्त कराते हुए लोगों को समझाने में जुट गये. लेकिन, ग्रामीण ओपी अध्यक्ष को निलंबित करने व वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे. लोगों का कहना था कि घटना के समय पूर्व मुखिया बाइक पर सामान्य गति से चंदौली की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में चौक के पास बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें घेर लिया.
ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी.
दो गोली पूर्व मुखिया के शरीर में जा धंसी. इसके बावजूद वे बाइक छोड़ कर भागने लगे. इस दौरान पास के एक घर में घुस कर खुद को सुरक्षित करने का प्रयास किया. लेकिन इसी बीच बाइक से नीचे उतर कर दो अपराधियों ने घर में घुस कर उन्हें तीन और गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद दोनों अपराधी आराम से निकल गये. वहीं मौत को लेकर आश्वस्त होने पर दो अन्य अपराधी भी बाइक पर सवार होकर चंदौली की ओर भाग निकले.