कल्याणपुर बीएओ को दी गयी अंतिम चेतावनी

समस्तीपुर : समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में कृ़षि टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें डीएम ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियो को अविलंब बारिश के कारण हुई फसल क्षति से संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी कल्याणपुर को अंतिम चेतावनी देते हुए डीएम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:46 AM
समस्तीपुर : समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में कृ़षि टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें डीएम ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियो को अविलंब बारिश के कारण हुई फसल क्षति से संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी कल्याणपुर को अंतिम चेतावनी देते हुए डीएम ने मूंग बीज का वितरण किसानों के बीच अविलंब करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. उन्होंने डीएओ को वितरण कार्य की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया.
वहीं कल्याणपुर, ताजपुर, समस्तीपुर के बीएओ को गेहूं फसल कटनी निरीक्षण के लिए प्लॉट का चयन कर 24 घंटे के अंदर डीएओ को सूचित करने का सख्त आदेश दिया. इधर, आपूत्तर्ि एवं एमडीएम योजना की बैठक में डीएम ने डीएसओ को पीडीएस दुकानदारों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली आवेदनों का चेक लीस्ट बनाने का निर्देश दिया.
साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया 31 अप्रैल तक पूरा करने की हिदायत भी दी. जिले में डोर स्टेप डिलिवरी के सफल संचालन को लेकर भी कई निर्देश दिये. राशन कार्ड की राशि का प्रतिवेदन समस्तीपुर व रोसड़ा अनुमंडल को भेजने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायत सेवक को राशि जमा करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत भी दी. वहीं एमडीएम प्रभारी एसके चौधरी ने बताया कि 80 विद्यालयों से अर्थदण्ड की राशि की वसूली की जानी है. प्रथम चरण में 33 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के वेतन/मानदेय से अर्थदण्ड की राशि की वसूली का आदेश दिया गया है. वहीं एमडीएम की बैठक में डीपीओ (स्थापना) को भी शामिल करने का आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version