30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लोगों ने किया एनएच-28 जाम

दलसिंहसराय : सड़क हादसे में मृत असीनचक के ब्रrादेव राय की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह एनएच 28 जाम कर आवागमन ठप कर दिया. घटना स्थल के समीप पगड़ा चौक व पगड़ा पुल के बीच शव को रखकर परिजनों को मुआवजे व संबंधित ट्रक मालिक को मौके पर बुलवाने की […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

दलसिंहसराय : सड़क हादसे में मृत असीनचक के ब्रrादेव राय की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह एनएच 28 जाम कर आवागमन ठप कर दिया. घटना स्थल के समीप पगड़ा चौक व पगड़ा पुल के बीच शव को रखकर परिजनों को मुआवजे व संबंधित ट्रक मालिक को मौके पर बुलवाने की मांग पर अड़े थे.
इससे करीब एक घंटे से अधिक देर तक राजमार्ग 28 पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. वहीं दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारों में जाम के चलते फंसे यात्री बैचैन दिखे. घटना के विरोध में जाम कर रहे आक्रोशितों को समझाने पहुंचे अनि एस.के. विद्याकर ने बहुत कोशिश की. मौके पर मृतक के पंचायत मुखिया प्रमोद राय व पूर्व मुखिया नवल पासवान के सहयोग से पुलिस समझा पाने में सफल हुई. वहीं बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रखंड नाजीर कृष्णदेव प्रसाद ने मृतक के पुत्र विकास को पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल बीस हजार रुपये की सहायता राशि मुहैया करायी. तब आक्रोशित लोग माने और सड़क जाम समाप्त होने से फं से यात्रियों ने राहत कीसांस ली.
बतातें चलें कि सोमवार की देर शाम हरिशंकरपुर पंचायत के असीनचक निवासी रामेश्वर राय के बाइक सवार पुत्र ब्रrादेव राय पगड़ा पुल के समीप ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
वहीं अस्पताल लाते लाते बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. तब पुलिस ने संबंधित ट्रक व मृतक की बाइक को बरामद कर थाने लाई थी. दूसरी तरफ मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम से लौटने पर सुबह लोगों ने एनएच जाम कर गुस्से का इजहार किया. इधर, घटना के संबंध में मृतक के पिता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में ट्रक चालक को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels