25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालयविहीन रेलवे प्लेटफॉर्म से यात्रियों को परेशानी

दलसिंहसराय. आधुनिकता के दौड़ में भी शौचालय विहीन रेलवे प्लेटफॉर्म प्राचीन जमाने की याद दिलाती नजर आती है. जी हां! हम बात कर रहें हैं. बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के बीचोंबीच अवस्थित सोनपुर मंडल के दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो की. जहां वर्षों से इस प्लेटफार्म पर एक शौचालय की सुविधा भी यात्रियों को मयस्सर […]

दलसिंहसराय. आधुनिकता के दौड़ में भी शौचालय विहीन रेलवे प्लेटफॉर्म प्राचीन जमाने की याद दिलाती नजर आती है. जी हां! हम बात कर रहें हैं. बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के बीचोंबीच अवस्थित सोनपुर मंडल के दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो की. जहां वर्षों से इस प्लेटफार्म पर एक शौचालय की सुविधा भी यात्रियों को मयस्सर नहीं है. यात्रियों की मानें, तो प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शौचालय नहीं होने से खासकर महिला व बुजुर्ग यात्रियों को खासे परेशानियों का सामना रोजाना करना पड़ता है. प्लेटफॉर्म एक स्थित एकमात्र जर्जर शौचालय तक प्लेटफॉर्म दो से लंबी दूरी तय कर पहुंचने व वापस लौटने में इतनी अधिक समय लग जाती है कि ट्रेन तब तक अगले स्टेशन पहुंच चुकी होती है. लेकिन, यात्रियों के साथ विडंबना यह है कि उनके सुविधा का ख्याल शायद रेल प्रशासन को नहीं रहा. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह स्टेशन सर्वाधिक राजस्व देने वाले स्टेशनों में शुमार है. जहां से रोजाना पांच हजार से अधिक यात्री अपने गंतव्य के लिए ट्रेन पकड़ते हैं. कई जनांदोलन में भी समस्या के निदान की मांग का नतीजा सिफर रहा. स्थानीय एसएस या रेलवे कर्मी उच्चाधिकारियों के निर्णय या निर्देश का इंतजार करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें