ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, सड़क जाम

फोटो संख्या : 5ताजपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बस स्टैंड के समीप बुधवार को तेज गति से आ रही ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. जिसमें युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. चालक एवं खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना के वक्त युवक मोतीपुर सब्जी मंडी से सब्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:03 PM

फोटो संख्या : 5ताजपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बस स्टैंड के समीप बुधवार को तेज गति से आ रही ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. जिसमें युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. चालक एवं खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना के वक्त युवक मोतीपुर सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर साइकिल से घर लौट रहा था. युवक की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के बस्ती खोआजपुर निवासी उपेन्द्र के पंद्रह वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी. घटना को ले स्थानीय लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण उक्त मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा. जाम कर रहे लोगों ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने ट्रक के चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने एवं सड़क में पुल का निर्माण कर रहे निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. इस जगह पर घटना में स्थानीय एनएच 28 पर बने रहे पुल के संवेदक को जिम्मेवार ठहरा रहे थे. सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे ताजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, बीडीओ आशुतोष कुमार आक्रोशित लोगों को समझाते हुये उचित कार्रवाई करने के आश्वासन एवं मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजन के तहत 20 हजार रुपये देने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराये. शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया. तथा ट्रक को जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version