सूख रहे मनरेगा के तहत लगाये गये पौधे

ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों में पिछले दो वित्तीय वषार्े में विभाग के निर्देश पर मनरेगा योजना के तहत खाली परे सरकारी भूमि पर लगभग 90 यूनिट पौधे लगाये गये थे. एक यूनिट में दो सौ पेड़ होते हैं. इस प्रकार लगभग अठारह हजार पौधे पर्यावरण संतुलन के लिये लगाये गये थे. जिसके देखे-रेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:03 PM

ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों में पिछले दो वित्तीय वषार्े में विभाग के निर्देश पर मनरेगा योजना के तहत खाली परे सरकारी भूमि पर लगभग 90 यूनिट पौधे लगाये गये थे. एक यूनिट में दो सौ पेड़ होते हैं. इस प्रकार लगभग अठारह हजार पौधे पर्यावरण संतुलन के लिये लगाये गये थे. जिसके देखे-रेख के लिये प्रत्येक यूनिट पर एक मजदूर को पेड़ के विकास एवं उसके देखभाल के लिये रखा गया था. परंतु पिछले 17 फरवरी से विभाग के निर्देष पर उक्त पौधों की देख-रेख कर रहे मजदूरों को हटा लिया गया है. साथ ही अब नये पौधे नहीं लगाने का निर्देश भी दिया गया है. मजदूर को हटा लेने से इस भीषण गर्मी में 18 हजार पौधों के उपर संकट आ गया है. गर्मी के कारण पानी नहीं मिलने के कारण अधिकतर पौधे सूख रहे हैं. साथ ही कुछ जगहों पर पौधों को विकास भी नहीं हो पा रहा है. जबकि इन पौधों को लगाने एवं देखभाल करने पर सरकार के लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं. इतने महत्वपूर्ण योजना को बीच में बंद कर देने से पर्यावरण संतुलन पर पानी फिर गया है. इस संबंध में पंचायत तकनीकी सहायक शांति भूषण इंदू ने बताया कि विभाग के निर्देश पर इसे बंद किया गया है. पुन: निर्देश मिलते ही इसे शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version