वार्ता हुई सफल, टोला सेवकों ने तोड़ा अनशन

फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. महादलित टोला सेवक संघ के द्वारा डीइओ कार्यालय परिसर में जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन कार्यक्रम को वार्ता के बाद तोड़ दिया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ने अनशनकारियों को गन्ने का जूस पिला अनशन समाप्त करवाया. इससे पूर्व संघ के पदधारकों ने डीइओ बीके ओझा के कार्यालय प्रकोष्ठ में पहुंच अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:03 PM

फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. महादलित टोला सेवक संघ के द्वारा डीइओ कार्यालय परिसर में जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन कार्यक्रम को वार्ता के बाद तोड़ दिया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ने अनशनकारियों को गन्ने का जूस पिला अनशन समाप्त करवाया. इससे पूर्व संघ के पदधारकों ने डीइओ बीके ओझा के कार्यालय प्रकोष्ठ में पहुंच अपनी मांगों को रखते हुए निदान की मांग की. डीइओ ने मांगों को एक सप्ताह के अंदर विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में पूरा करने का निर्देश डीपीओ को दिया. अनशन के क्रम में अनशनकारी आशा देवी की तबियत खराब होते देख सदर अस्पताल में भर्त्ती कराया गया. संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया कि डीइओ ने उनकी सात सूत्री मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश संभाग प्रभारी को दिया है. साथ ही अनुपस्थिति विवरणी ससमय प्रखंडों से प्राप्त करने का भी निर्देश दिया. मौके पर कैलाश रजक, नरेश रजक, विनोद कुमार रजक, शोभा कुमारी, सुरेश रजक, मो.सैफुउद्दीन, प्रवेज आलम, नरेश राम, नीलम देवी, गीता कुमारी, राजाराम महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version