हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार
प्रतिनिधि,मोहिउद्दीननगरस्थानीय कांड संख्या 56/15 के मुख्य आरोपी राजीव राय को थाना क्षेत्र के पुलिस ने एएसआइ शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को बड़े ही नाटकीय अंदाज में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि बीते रविवार के दिन थाना क्षेत्र अंदौर गांव […]
प्रतिनिधि,मोहिउद्दीननगरस्थानीय कांड संख्या 56/15 के मुख्य आरोपी राजीव राय को थाना क्षेत्र के पुलिस ने एएसआइ शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को बड़े ही नाटकीय अंदाज में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि बीते रविवार के दिन थाना क्षेत्र अंदौर गांव के राजीव राय ने अपने सात वर्षीया चचेरी बहन रीना की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने प्रयास किया था़ लड़की की रोने की आवाज सुनकर परिजनों एवं ग्रामीणों के इकट्ठा होने के कारण घटना को अंजाम तक पहुंचाने में सफल नहीं हो सका था और फरार हो गया था़ स्थानीय पीएचसी में रीना इलाज कराने के बाद मां बबीता देवी ने इस घटना के बावत स्थानीय थाना में राजीव राय के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी़ जिसके बाद से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी.