/रफोटो संख्या : 14 * एक जिंदा बम को पुलिस ने किया बरामद * विस्फोट की घटना से पुलिस ने किया इनकारप्रतिनिधि,मोहिउद्दीननगरथाने क्षेत्र के बलूआही गांव में मंगलवार की देर शाम बम विस्फोट एवं जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी़ बम ब्लास्ट एवं जिंदा बम मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस हड़कत में आ गयी़ ज्योंहि सूचना थाने में पहुंची एसआइ ब्रजेश कुमार एवं टाइगर मोबाइल अरविन्द कुमार सिंह उक्त गांव पहुंच कर एक हस्त निर्मित जिंदा बम बरामद कर लिया़ जिसे सावधानी पूर्वक थाने ले जाकर उसे निष्क्रिय कर दिया़ जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम गांव के कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि गांव के तारगाछ के समीप धमाके की आवाज सुनाई दी है़ धमाके बाद लोग जब वहां पहुंचे तो एक जिन्दा बम देखा गया. इसे देखते ही लोगों में अफरातफरी मच गयी़ तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जिंदा बम को बरामद कर लिया़ सूत्रों के मुताबिक बाइक सवार तीन युवक संदिग्ध अवस्था में आस-पास देखे गये थे़ थानाध्यक्ष असगर ईमाम ने बम विस्फोट होने की बातों से इनकार करते हुए कहा कि हस्त निर्मित एक बम मिला है़ जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है और थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है़ थानाध्यक्ष ने लोगांे को अफवाहों से बचने की अपील की़
बम विस्फोट से मची अफरातफरी
/रफोटो संख्या : 14 * एक जिंदा बम को पुलिस ने किया बरामद * विस्फोट की घटना से पुलिस ने किया इनकारप्रतिनिधि,मोहिउद्दीननगरथाने क्षेत्र के बलूआही गांव में मंगलवार की देर शाम बम विस्फोट एवं जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी़ बम ब्लास्ट एवं जिंदा बम मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस हड़कत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement