मंटू हत्या कांड : कॉल डिटेल से खुलेगा राज
फोटो संख्या : 10* आठ लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी* दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने शुरू की पूछताछपूसा. वैनी पंचायत के पूर्व मुखिया संजीत कुमार साह उर्फ मंटू हत्या कांड के पीछे का राज मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल से सामने आयेगा. इसके कारण हत्या कांड के पीछे […]
फोटो संख्या : 10* आठ लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी* दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने शुरू की पूछताछपूसा. वैनी पंचायत के पूर्व मुखिया संजीत कुमार साह उर्फ मंटू हत्या कांड के पीछे का राज मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल से सामने आयेगा. इसके कारण हत्या कांड के पीछे की वजह को लेकर कयासों का दौर अब भी जारी है. पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी का कहना है कि इस घटना को लेकर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जिससे घटना के बावत पूछताछ जारी है. हालांकि अब तक पूछताछ में क्या कुछ सामने आया है इसका तो एसपी ने खुलासा नहीं किया है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि हिरासत में लिये गये दो लोगों में से एक ट्रैक्टर का चालक है जबकि दूसरा अधेड़ है. अनुसंधान प्रभावित होने के कारण पुलिस नामों का खुलासा करने से परहेज कर रही है. वैसे पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस घटना के तहत तक पहुंचा जायेगा. इसके साथ ही घटना में शामिल लोगों को भी बेनकाब कर सामने लाया जायेगा.दूसरी ओर वैनी ओपी के अध्यक्ष राजीव रोशन का कहना है कि अब तक परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिले हैं. जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. बावजूद इसके पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की तफ्तीश में जुटी है. ज्ञात हो कि मंगलवार की संध्या अज्ञात अपराधकर्मियों ने बाइक से चंदौली की ओर जा रहे पूर्व मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के लिए दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. इसमें से दो बाइक लेकर चले गये जबकि दो अपराधी गाछी के रास्ते पैदल ही निकल भागे.