रामेश्वर जूट मिल में अपराधियों ने बम फेंका, एक कर्मी जख्मी
मामले की छानबीन में जुटी पुलिसप्रबंधक ने कहा रंगदारी के लिये बनाया जा रहा दवाबकल्याणपुर,समस्तीपुरजिले के कल्याणपुर थाना के मुक्तापुर में स्थित रामेश्वर जूट मिल के डीजल शेड में बुधवार की देर संध्या अज्ञात अपराधियों ने बम फेंका. बम ज्यादा पावरफुल नहीं होने के कारण मिल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि इसमें […]
मामले की छानबीन में जुटी पुलिसप्रबंधक ने कहा रंगदारी के लिये बनाया जा रहा दवाबकल्याणपुर,समस्तीपुरजिले के कल्याणपुर थाना के मुक्तापुर में स्थित रामेश्वर जूट मिल के डीजल शेड में बुधवार की देर संध्या अज्ञात अपराधियों ने बम फेंका. बम ज्यादा पावरफुल नहीं होने के कारण मिल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि इसमें महेश राय नामक एक कर्मी के जख्मी हो गया है. जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार मामले की छानबीन कर रहे है. इधर, मिल के प्रबंधक बीएन झा ने बताया कि कुछ अपराधियों द्वारा उनसे रंगदारी मांगी जा रही है और दबाव बनाने के लिये ऐसा किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि संध्या करीब पौने आठ बजे मिल के डीजल शेड में किसी ने बम फेंका. इससे डीजल शेड के समीप तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ. इससे एकाएक कर्मियों में अफरातफरी मच गयी. मिल प्रबंधक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि विस्फोट स्थल के समीप से केरोसिन की गंध आ रही है. वैसे तहकीकात की जा रही है. जानकारों का बताना है कम क्षमता के बम होने के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया. कर्मियों की मानें तो डीजल शेड में करीब साढे दस हजार लीटर डीजल जमा होता है. अगर विस्फोट के बाद उठी चिनगारी वहां तक पहुंचती तो क्षति का अंदाजा लगाना मुश्किल था.