बम विस्फोट व जिंदा बम मिलने से सनसनी
मोहिउद्दीननगर के बलुआही गांव की घटना मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बलुआही गांव में बम विस्फोट होने व जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी़ सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी. थाना के एसआइ ब्रजेश कुमार व टाइगर मोबाइल अरविन्द कुमार सिंह गांव पहुंचे. मौके से एक हस्त निर्मित जिंदा बम […]
मोहिउद्दीननगर के बलुआही गांव की घटना
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बलुआही गांव में बम विस्फोट होने व जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी़ सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी. थाना के एसआइ ब्रजेश कुमार व टाइगर मोबाइल अरविन्द कुमार सिंह गांव पहुंचे. मौके से एक हस्त निर्मित जिंदा बम बरामद किया. बम को सावधानी पूर्वक थाने ले जाकर निष्क्रिय किया गया. हालांकि, पुलिस ने बम विस्फोट होने की बात से इनकार किया है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम गांव के कुछ लोगों को तारगाछ के समीप धमाके की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे, तो वहां एक जिंदा बम देखा. इसे देखते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. तत्काल इसकी सूचना मोहिउद्दीननगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जिंदा बम को बरामद कर लिया़ पुलिस बम को सावधानीपूर्वक अपने साथ ले गयी व निष्क्रिय कर दिया.
ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार शाम को घटनास्थल के आसपास बाइक सवार तीन युवक संदिग्ध अवस्था में देखे गये थ़े मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष असगर इमाम ने बम विस्फोट होने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मौके से हस्तनिर्मित एक बम जरूर मिला है, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की़