एइएस से निपटने के लिये तैयार हुआ वार्ड

समस्तीपुर . सदर अस्पताल मंे बच्चांे में होने वाली एइएस बीमारी से निबटने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. अस्पताल के कालाजार वार्ड के बगल में 10 बेड का वार्ड बनाया गया है. साथ ही वार्ड के लिया डॉक्टर एवं कर्मी को तैनात कर दिया गया है. चिकित्सक ने बताया है कि एइएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 7:03 PM

समस्तीपुर . सदर अस्पताल मंे बच्चांे में होने वाली एइएस बीमारी से निबटने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. अस्पताल के कालाजार वार्ड के बगल में 10 बेड का वार्ड बनाया गया है. साथ ही वार्ड के लिया डॉक्टर एवं कर्मी को तैनात कर दिया गया है. चिकित्सक ने बताया है कि एइएस बीमारी खास कर बच्चों में तेजी से फैलता है. यह बीमारी बच्चों के मस्तिष्क के द्वारा होता है. इधर जिला मलेरिया पदाधिकारी ने सभी प्रभारी को पत्र भेज कर पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है. हसनपुर . प्रखंड के सकरपुरा आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 158 पर मिशन इंद्रधनुष के तहत जीरो से दो वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण टीका दिया गया. मौके पर सेविका रुबी देवी, एएनएम गायत्री देवी, आशा, कोमल कुमारी, मिनी शिखा, शिव कुमार, बाबुल कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version