अपने गौरवशाली अतीत को वापस लाना है : प्रांत प्रचारक
फोटो संख्या : 11 व 12* भारत जगतगुरु बनेगा, बोले प्रांत प्रचारक राम कुमारप्रतिनिधि, विद्यापतिनगर . आरएसएस शिविर के समापन संबोधन में प्रांत प्रचारक राम कुमार जी ने कहा कि मजबूत संगठन से ही भारत आत्मनिर्भर व बलशाली राष्ट्र बनेगा़ हमें अपने गौरवशाली अतीत को वापस लाना है़ शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा […]
फोटो संख्या : 11 व 12* भारत जगतगुरु बनेगा, बोले प्रांत प्रचारक राम कुमारप्रतिनिधि, विद्यापतिनगर . आरएसएस शिविर के समापन संबोधन में प्रांत प्रचारक राम कुमार जी ने कहा कि मजबूत संगठन से ही भारत आत्मनिर्भर व बलशाली राष्ट्र बनेगा़ हमें अपने गौरवशाली अतीत को वापस लाना है़ शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परमाणु संपन्न देशों ने जापान को ध्वस्त कर दिया था़ वहां के नागरिकों के दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण ही जापान तेजी से उन्नती के शिखर पर पहुंचा़ वहां देश भक्ति, अनुशासन, समय पालन, राष्ट्रीय हित,हूनर का उपयोग, जापान के तरक्की का कारण बना़ कहा कि आजादी के बाद जो हमें करना था वो अब तक अधूरा है़ कहा आरएसएस का एक ही धर्म है भारत के गौरवशाली अतीत को वापस लाना़ समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त एचएम मोहन पासवान ने की़ मौके पर जिला संचालक रामलगन सिंह, जिला कार्यवाह अजय कुमार, विभाग शारीरिक प्रमुख देवेंद्र कुमार, बौद्घिक प्रमुख बलिराम मिश्र, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील चौधरी, महामंत्री डाक बाबु, रंजित निर्गुणी, राम सुमिरण सिंह, शशिकांत झा चुनचुन, सत्येंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,गणेश भट्ट, अमित कुमार बिट्टु, धमेंद्र सिंह, दिलीप गिरी सहित अन्य थे.
