अगलगी में दो घर जले, हजारों की संपति राख
फोटो संख्या : 4प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के जोड़पुरा गांव में गुरुवार की देर शाम अचानक नन्की मल्लिक के घर में लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गी. नन्की मल्लिक के घर से लगी आग में भिख्खर सहनी का घर भी जलकर राख हो गया. अगलगी के कारण घर में रखे […]
फोटो संख्या : 4प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के जोड़पुरा गांव में गुरुवार की देर शाम अचानक नन्की मल्लिक के घर में लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गी. नन्की मल्लिक के घर से लगी आग में भिख्खर सहनी का घर भी जलकर राख हो गया. अगलगी के कारण घर में रखे नगदी, कपड़े, अनाज सहित अन्य कई सामान जलकर नष्ट हो गये. आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग घर से ताड़ के पेड़ एवं अन्य पेड़ों तक पहुंच गया. जिसे देख ग्रामीण भयभीत हो गये. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. अगर ग्रामीणों का सहयोग ससमय नहीं मिल पाता तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता. ज्ञात हो कि गांव के बीचों-बीच घनी आबादी वाले क्षेत्र में यह आग लगी थी. घटना के बाद से जैसे जैसे राख ठंडी होती जा रही है पीडि़त परिवार के लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है. अब उनकी निगाहें प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर आ टिकी है कि कब वे उन्हें राहत की चादर में लपेट कर सामान्य जीवन बसर करने में सहयोग करने पहुंचते हैं.