तीस दिवसीय कृषि समन्वयक का प्रशिक्षण शुरू

पूसा. आरएयू के संचार केंद्र में राज्य के विभिन्न जिले के कृषि समन्वयकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया. हालांकि प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन विधिवत नहीं किया जा सका. वहीं प्रशिक्षण के अगले सत्र की शुरुआत करते हुए वैज्ञानिक डॉ डीके राय ने उपस्थित कृषि समन्वयकों का वर्ग प्रारंभ कर दिया. इधर प्रशिक्षण के संयोजिका सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 5:04 PM

पूसा. आरएयू के संचार केंद्र में राज्य के विभिन्न जिले के कृषि समन्वयकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया. हालांकि प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन विधिवत नहीं किया जा सका. वहीं प्रशिक्षण के अगले सत्र की शुरुआत करते हुए वैज्ञानिक डॉ डीके राय ने उपस्थित कृषि समन्वयकों का वर्ग प्रारंभ कर दिया. इधर प्रशिक्षण के संयोजिका सह संरक्षक प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ अरुणिमा कुमारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस एक माह तक चलने वाले प्रशिक्षण में सभी को हर विषय की जानकारी दिया जायेगा. जिसमें मुख्यरूप से वर्मी कम्पोस्ट, मशरुम उत्पादन, मधुमक्खी पालन,माइक्र ो एरिगेशन, माडन फलोरीकल्चर के अलावा श्रीविधि की पूर्णरूपेण जानकारी दी जायेगी. वर्ग सत्र को प्रारंभ करते हुए डॉ कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी को सर्वप्रथम प्रशिक्षण से पहले एक जांच परीक्षा से गुजरना पड़ा है. इससे प्रतिभागियों के वर्तमान ज्ञान का पता लगाया जा सके. उसी जांच परीक्षा के आधार पर आगामी एक माह तक प्रशिक्षण में टिप्स उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर मदन सिंह, रामाधार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version