छोटी बचत धन भंडारन का पहला कदम
फोटो संख्या : 10वारिसनगर. प्रखंड के डरसुर पंचायत में अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के द्वारा नाबार्ड संपोषित स्वयं सहायता समूह एवं संयुक्त देयता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम शांतनु भट्टाचार्य ने एसएचजी एवं जेएलजी के महत्व एवं लाभ के बारे में जानकारी देते हुए आय वृद्घि के गुण […]
फोटो संख्या : 10वारिसनगर. प्रखंड के डरसुर पंचायत में अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के द्वारा नाबार्ड संपोषित स्वयं सहायता समूह एवं संयुक्त देयता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम शांतनु भट्टाचार्य ने एसएचजी एवं जेएलजी के महत्व एवं लाभ के बारे में जानकारी देते हुए आय वृद्घि के गुण बताये. साथ ही बैंक से लिये गये ऋण के उपयोग पर महिलाओं से रूबरू हुए. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, डरसुर शाखा के प्रबंधक रामगुलाम पासवान ने कहा कि लिये गये ऋण का सदुपयोग कर महाजन से मुक्ति पा सकते हैं. आर्थिक रूप से सबल बन सकते हैंं. बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक अतुल कुमार सिन्हा ने कहा कि आपकी छोटी-छोटी बचत एक दिन भंडार बन जायेगा. स्वयं सहायता समूह आपका अपना बैंक है. कार्यक्रम का संचालन औसेफा के परियोजना निदेशक देव कुमार ने किया़ मौके पर को-ऑर्डिनेटर लालटुन पासवान, संतोष कुमार, राहुल कुमार, रामपुनीत पासवान, गहनु पासवान, उपेंद्र पासवान, किरण देवी, आरती देवी, गुड्डी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, चंदेश्वर पासवान, रामलाल पासवान आदि थे.