वादा खिलाफी के विरुद्ध प्रदर्शन करने का निर्णय

फोटो संख्या : 13समस्तीपुर. बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ जिला शाखा के कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को वीरेंद्र कुंवर की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यपालक अभियंता पर कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति टालमटोल की नीति अख्तियार करने का आरोप लगाया गया. उन्हें वादा खिलाफ की संज्ञा देते हुए कर्मचारियों ने एक स्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 6:04 PM

फोटो संख्या : 13समस्तीपुर. बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ जिला शाखा के कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को वीरेंद्र कुंवर की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यपालक अभियंता पर कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति टालमटोल की नीति अख्तियार करने का आरोप लगाया गया. उन्हें वादा खिलाफ की संज्ञा देते हुए कर्मचारियों ने एक स्वर से आगामी 21 अप्रैल को प्रदर्शन करने की घोषणा की. इस आंदोलन को मांगें पूरी हो जाने तक जारी रखने की बात कही. कर्मचारियों ने अपनी मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि 42 नव नियुक्त कर्मी एवं 37 समायोजित कर्मी का वेतन निर्धारण कर सत्यापन करना, नियमित चतुर्थ वर्गीय कर्मी को वर्दी आपूर्ति, सभी कर्मी का सेवा पुस्त अद्यतन करने आदि मांगें लंबित हैं. बैठक को संगठन के सम्मानित अध्यक्ष लक्ष्मी कांत झा, जिला महामंत्री राम कुमार झा, जिला मंत्री द्वारिका महतो, संयुक्त मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष उमा शंकर प्रसाद सिंह, राहुल कुमार, अशोक शर्मा, हरि लाल महतो, शिव कुमार लाल, मोहन प्रसाद, शिव शंकर राय, रमण कांत कुंवर, अमरनाथ चौधरी आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version