डीएम करेंगे पुस्तक विमोचन
सरायरंजन. प्रखंड के हरसिंगपुर स्थित सरस्वती निकेतन में शनिवार को पुस्तक विमोचन सह कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हंै. मुख्य आयोजक साहित्यकार चंद्रभूषण गिरि ने बताया कि उनके आवास पर स्व़ पिता के जीवन संघर्ष पर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोगी राम लगन गिरि स्मृति ग्रंथ’ का विमोचन एवं विराट […]
सरायरंजन. प्रखंड के हरसिंगपुर स्थित सरस्वती निकेतन में शनिवार को पुस्तक विमोचन सह कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हंै. मुख्य आयोजक साहित्यकार चंद्रभूषण गिरि ने बताया कि उनके आवास पर स्व़ पिता के जीवन संघर्ष पर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोगी राम लगन गिरि स्मृति ग्रंथ’ का विमोचन एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम एम़ रामचन्द्रुडु करेंगे. इस कार्यक्रम में सदर एसडीओ सुधीर कुमार, संगीतकार सुरेश पंकज, एलएनएमयू दरभंगा के पूर्व कुलानुशासक डॉ दयानिधि राय, कवि चांद मुसाफिर, डॉ सच्चिदानंद पाठक, डॉ राम विलास राय, डॉ महेशचन्द्र चौरसिया, सीताराम शेरपुरी सहित कई दिग्गज कवि भाग लेंगे.