सकड़पुरा रेल गुमटी से अधेड़ का शव बरामद

हसनपुर. थाना क्षेत्र के सकड़पुरा रेलवे गुमटी के समीप के बरामद हुआ है. शनिवार की सुबह जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. हसनपुर थाना के एसआइ नित्यानंद सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 5:04 PM

हसनपुर. थाना क्षेत्र के सकड़पुरा रेलवे गुमटी के समीप के बरामद हुआ है. शनिवार की सुबह जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. हसनपुर थाना के एसआइ नित्यानंद सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. लोगों के बीच इस बात की चर्चा थी कि इसकी मौत रेलगाड़ी से कटने से देर रात हो गयी होगी. मृतक की उम्र लगभग पचपन वर्ष प्रतीत हो रही है. उसका सिर व दायां पैर शरीर से अलग है. मृतक लंुगी गंजी में है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अब तक उसकी पहचान क राने में सफलता नहीं मिल पायी है. वैसे पुलिस उसके फोटो को जिले के थानों को भेजने की तैयारी में जुटी थी ताकि उसकी पहचान हो सके और उसका शव उसके परिजनों के हवाले किया जा सके. यदि पहचान नहीं हुई तो पुलिस नियमानुसार उसके शव का संस्कार कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठायेगी.

Next Article

Exit mobile version