कृषिकर्मियों को क्षति आकलन करने का आदेश
हसनपुर. प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में कृषिकर्मियांे की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि पिछले महीने आयी आंधी व वर्षा से नुकसान हुए फसलों का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि फसलों के आकलन करने में पूरी पारदर्शिता बरतने कहा गया […]
हसनपुर. प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में कृषिकर्मियांे की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि पिछले महीने आयी आंधी व वर्षा से नुकसान हुए फसलों का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि फसलों के आकलन करने में पूरी पारदर्शिता बरतने कहा गया है. ताकि इस मामले में कोई शिकायत सामने नहीं आये. जिस कर्मी का आकलन गलत होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीएओ विनय कुमार सरस, कृषि समन्वयक अवधेश कुमार राय, मुरारी कुमार, रंजीत कुमार, कन्हैया कुमार, संदीप कुमार, कृषि सलाहकार सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर जी झा, अजीत राउत, चंद्रशेखर राउत, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे. दूसरी ओर प्रखंड के ई किसान भवन मंे आपदा प्रबंधन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख बुल्लु दास ने किया. संबोधित करते हुए बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि आपदा के समय एकजुटता के साथ बचाव करने मंे एक दूसरे का सहयोग करने की पहल करें. खासकर अभी के समय में ग्रामीण क्षेत्रांे में अग्निकांड की घटना को रोकने के लिए जागरूकता फैलायें और लोगों से आग्रह करें कि सुबह सबेरे व देर शाम मंे ही खाना बनाने का काम करें. मौके पर उपप्रमुख विनोद कुमार यादव, दिनेश सिंह, राजेंद्र यादव, विनोद कुमार मुन्ना, जयप्रकाश महतो आदि मौजूद थे.