राशि का प्रत्यर्पण सुनिश्चित करें पीओ : डीएम
प्रतिनिधि, समस्तीपुरजिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई. वित्तीय वर्ष 2014-15 का प्रखंड एवं पंचायतों में योजना की अवशेष राशि 31 मार्च तक लौटा देना था जो अभी तक पूसा, ताजपुर, मोरवा, वारिसनगर खानपुर, सरायरंजन, कल्याणपुर, पटोरी, मोहिउद्दीननगर, दलसिंहसराय प्रखंडों से प्रत्यार्पित नहीं किया गया है. अवशेष राशि 2 […]
प्रतिनिधि, समस्तीपुरजिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई. वित्तीय वर्ष 2014-15 का प्रखंड एवं पंचायतों में योजना की अवशेष राशि 31 मार्च तक लौटा देना था जो अभी तक पूसा, ताजपुर, मोरवा, वारिसनगर खानपुर, सरायरंजन, कल्याणपुर, पटोरी, मोहिउद्दीननगर, दलसिंहसराय प्रखंडों से प्रत्यार्पित नहीं किया गया है. अवशेष राशि 2 करोड़ 80 लाख 54 हजार रुपये हैं. डीएम प्रोग्राम पदाधिकारियों को अविलंब राशि का प्रत्यर्पण करना सुनिश्चित क रने का आदेश दिया. फंड ट्रांसफर के लिए एफटीओ जेनरेट करना था जो अब तक छह प्रखंडों में नहीं हो रहा है. विभूतिपुर, दलसिंहसराय, खानपुर, कल्याणपुर, मोहिउद्दीननगर, हसनपुर. जॉब को आधार कार्ड से लिंक करने का पूर्व में ही निर्देश दिया गया है किन्तु गति काफी धीमी है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पीओ को प्रतिदिन न्यूनतम 100 जॉब कार्ड को आधार से लिंक करने का कहा है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि योजना पूर्ण होने की स्थिति में नहीं है तो उसे बंद कर दें. उन्होंने कहा कि रिजल्ट ओरिएन्टेड कार्य करें जिससे परिणाम दिखना चाहिए. बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रमेश कुमार शर्मा आदि थे. ़़़़़़़़़़