रची जा रही थी हत्या की साजिश

मोतिहारी : कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक अजय कुमार यादव पर कातिलाना हमला के पीछे बहुत बडा राज छुपा हुआ है़ उनकी हत्या की साजिश दो साल से रची जा रही थी़ पुलिस का कहना है कि साजिश रचने वाले की पहचान लगभग हो चुकी है़ बहुत जल्द पूरे साक्ष्य के साथ साजिशकर्ता को बेनकाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:42 AM
मोतिहारी : कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक अजय कुमार यादव पर कातिलाना हमला के पीछे बहुत बडा राज छुपा हुआ है़ उनकी हत्या की साजिश दो साल से रची जा रही थी़ पुलिस का कहना है कि साजिश रचने वाले की पहचान लगभग हो चुकी है़ बहुत जल्द पूरे साक्ष्य के साथ साजिशकर्ता को बेनकाब कर लिया जायेगा़ इधर एएसपी प्रमोद कुमार मंडल पटना पहुंच कर इलाजरत श्री यादव से मिल़े उनका बयान लेने का प्रयास किया,
लेकिन श्री यादव की हालत बयान देने लायक नहीं थी़ वे कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है़ उनकी हालत अभी नाजुक है़ एएसपी ने पटना में जमे श्री यादव के परिजनों का बयान दर्ज किया़
उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में बहुत कुछ स्पष्ट हो चुका है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से भी जांच-पडताल कर रही है़ साक्ष्य के साथ साजिशकर्ता को बेनकाब किया जायेगा़ इस घटना में साजिशकर्ता ने कंट्रेक्ट कीलरों का सहयोग लिया है़ यहां बताते चले कि बुधवार की रात गैंस एजेंसी का कार्यालय बंद कर लौट रहे श्री यादव को अपराधियों ने को-ऑपरेटिव बैंक के पास कनपट्टी में हथियार सटा कर गोली मार दी थी़ उन्हें गंभीर स्थिति में रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया़ उनका पटना में इलाज चल रहा है़

Next Article

Exit mobile version